
श्री तिलक शोरी वित्त नियंत्रक के पद पर पदोन्नत
राजनादगांव,6 जुलाई 2020/ संचालनालय कोष,लेखा एवं पेंशन विभाग अटल नगर नवा रायपुर में वरिष्ठ अपर संचालक के पद पर पदस्थ श्री तिलक शोरी वित्त नियंत्रक के पद पर पदोन्नत हुए हैं। वित्त नियंत्रक का पद राज्य वित्त सेवा संवर्ग का सर्वोच्च एवं अंतिम पद है। छत्तीसगढ़ शासन के कुछ महत्वपूर्ण विभागों में ही वित्त नियंत्रक का पद है।श्री शोरी राजनादगांव जिले के अम्बागढ़ चौकी विकासखण्ड के ग्राम अरजकुण्ड के निवासी है।वे सन 1989 में मध्यप्रेदश लोक सेवा आयोग के माध्यम से लेखा अधिकारी के पद पर चयनित हुए थे। उन्होंने अपने महाविद्यालयीन शिक्षा शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय राजनादगांव से शासकीय पोस्ट मैट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास कौरीनभांठा में रहकर पूरी की है। श्री शोरी के इस प्रतिष्ठा पूर्णं पद पर चयनित होने पर उनके परिजनों, ईष्ठ मित्रों एवं शुभ चिंतकों ने उनकी उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।