गीतकार गीत का नींव होता है…गीतकार के शब्द सबको आपस में जोड़ते हैं…गीतकार का सम्मान आवश्यक है…युवा गीतकार चम्पेश्वर गोस्वामी की कलम से…

मैं ज्यादातर प्रोजेक्ट में देखा हूं कि गीतकार गौण हो जाता जबकि गीतकार नींव होता है , गीतकार के साथ अन्याय नहीं होना चाहिए , गीत की पहली सीढ़ी गीतकार होता है , सम्मानीय निर्माता – निर्देशक भले मुझे काम ना दे पर मैं गीतकार के हक में इस बात को कहना चाहूंगा कि गीतकार का नाम भी बड़े सम्मान के साथ व प्रमुखता के साथ प्रकाशित व प्रसारित होना चाहिए , उसे हाशिये में जो रखता है वह जानकार व ईमानदार निर्माता – निर्देशक हो ही नहीं सकता ( जो इस बात को जानते हैं , समझते हैं , करते हैं , यह टिप्पणी उनके लिए नहीं है ) एक आदर्श के रुप में आप प्रसार भारती के समस्त चैनल को सुन व देखकर इस बात को समझ सकते हैं कि गीतकार का नाम कहां होता है कैसा होता है …. चम्पेश्वर गोस्वामी


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles