Chhattisgarh Board 10th में टॉप टेन में जगह बनाने वाली छात्रा प्रीति निषाद…पिताजी राजमिस्त्री का काम करते है,पिता के सपनो को मिला पंख…बिटिया शिक्षा से पूरे समाज का नाम रोशन कर रही है…

राजनांदगांव:प्रतिभा कभी भी सुविधाओं की मोहताज नहीं होती प्रत्येक विश्वविभूति विपरीत परिस्तिथियों से निखरकर सामने आए है।शासकीय हाई स्कूल खुज्जी की मेधावी छात्रा प्रीति निषाद पूरे छत्तीसगढ़ में(10वी) टॉप टेन में अपना स्थान बनाई है।पूरे परिवार में खुशी का माहौल है।पिताजी नन्दू निषाद राजमिस्त्री का काम करके परिवार का जीवकोपार्जन करते है।बिटिया प्रीति निषाद शुरू से ही होनहार छात्रा रही है।इतने अभाव के बावजूद सपनो की उड़ान को कभी कम होने नही दिया,और आज अपनी शिक्षा के बल पर पूरेपरिवार,समाज,और गुरुजनों का नाम रोशन कर रही है।

ज्ञात हो कि,माताजी प्रमिला निषाद बहुत ही ज्यादा खुश है,खुद पढ़ाई नही की है लेकिन बेटी को सफलता के सीढ़ियों पर जाते देखना,माता-पिता के लिए हर्ष का विषय है।प्रीति ने 600 में 585 अंक 97.5% प्राप्त कर पूरे शाला का नाम गौरवान्वित की है। इस सफलता पर खुज्जी हाईस्कूल के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं ने बधाई व शुभकामनाएं दी है।शिव कुमार साहू,कैलाश शर्मा,अनिल पंसारी,संत राम साहू,शिक्षक गुमान साहू ,कोल सर ने भी प्रीति निषाद से मिलकर उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles