
बस सर्विस के माध्यम से सैकड़ो प्रवासी मजदूरों को गंतव्य तक पहुँचाने वाला शख्स…..
छत्तीसगढ़ राज्य में हम आज ऐसे शख्स के बारे में बात करेंगे जो गरीबो के लिए किसी मसीहा से कम नही है।रायगढ़ जिले के सारंगढ़ में रहने वाले युवा सतीश यादव ने सैकड़ो प्रवासी मजदूरों को बस सर्विस के माध्यम से उनके गंतव्य स्थान पहुँचाने में मदद की है।ज्ञात हो कि कई मजदूर जो,की महाराष्ट्र से पैदल झारखंड जा रहे थे,सभी के मदद के लिए युवा सतीश यादव और उनकी टीम सामने आई है।भोजन से लेकर घर वापिसी हेतु आवश्यक दस्तावेज भी बनाकर दिए है।
गौरतलब है कि,श्री सतीश यादव जी लॉक डाउन के समय हजारो जरूरतमन्दों को भोजन से लेकर आवश्यक जरूरी सामग्री सभी के लिए व्यवस्था किये हुए है।सेवा का यह जुनून,बगैर किसी स्वार्थ के निश्चित ही काबिलेतारीफ है।पूरे छत्तीसगढ़ के लाखों युवाओ के लिए प्रेरणास्रोत बन गए है।यादव जी का कहना है कि,”जरूरतमन्दों के सहयोग में जो खुशी मिलती है,वह स्वर्ग से कम नही है”।सत्यदर्शनलाइव की पूरी टीम के तरफ से सेवा के सूत्रधार सतीश यादव की उज्ज्वल भविष्य की कामनाएं।