
ये खास बिन कूड़े से भर जाने के साथ ही संदेश जारी करते हैं,जिससे कूड़ा बाहर गिरने से बच जाता है और नगरपालिका कर्मचारियों को भी कूड़ा इकट्ठा करने में आसानी रहती है…बिन के भीतर लगे सेंसर्स कलेक्शन वाहन को बिन के भर जाने पर सूचित करेंगे…
तमिलनाडु के तिरुपुर जिले में पहले IoT (इंटरनेट ऑफ थिंग्स) आधारित बिन की स्थापना की गई है। इस बिन के भीतर लगे सेंसर्स कलेक्शन वाहन को बिन के भर जाने पर सूचित करेंगे। इससे जुड़ा एक वीडियो खुद तिरुपुर के जिला अधिकारी ने ट्वीट किया गया है। 23 सेकंड के इस वीडियो में यह दर्शाया गया है कि सेंसर्स से युक्त यह खास बिन काम कैसे करता है?
बिन में लगे सेंसर्स यह बताते हैं कि बिन अभी कितना भरा है। इसी के साथ नगरपालिका कर्मचारियों को भी यह जानकारी मिल जाती है कि किस इलाके के बिन की स्थिति अभी क्या है? इससे उनके लिए यह आसान हो जाता है कि उन्हे कहाँ से कचरा उठाना है? सेंसर्स बिन के भरने के बाद उसे ओवरफ्लो होने से बचाने के लिए लगाए गए हैं। एक बार जनपद में इस तरह के बिन स्थापित होने के बाद कचरा उठाने के लिए नगरपालिका कर्मचारियों को काफी सहूलियत होगी।