
बनें दूसरों के जीवन की मुस्कान आइये…चलों करें रक्तदान…. एक फोन कॉल और वाट्सअप ग्रुप के मैसेज पर एक्शन मोड़ पर आने वाले रक्तदाता युवाओं की कहानी….चर्चित अन्तर्राष्ट्रीय खोजी लेखक युवा हस्ताक्षर विश्वनाथ देवांगन उर्फ मुस्कुराता बस्तर की जुबानी…. आज विश्व रक्तदान दिवस पर…मन को बड़ा सुकून मिलता है,जब किसी जरूरत मंद को खून मिलता है…
मन को बड़ा शुकून मिलता है,
किसी जरूरत मंद को जब खून मिलता है
बनें दूसरों के जीवन की मुस्कान
आइये…चलों करें रक्तदान….
मन प्रीति से सन जाता है,
जब कोई चेहरा मुस्कुराता है,
वो चेहरा मुझे बहुत भाता है,
अपना रक्त दूसरों पर चढ़ाता है,
कौन किसका यहां हुआ है,
माटी-माटी का सा होना है,
चल कर लें,दो बूंद रक्तदान,
जीवन सफल होगा साहिबान,
जाति न पात धरम न काम,
रक्त सबका एक है ये जान,
चल तू दान कर रक्त का बंदे,
शहंशाह,अमीरी बनते रहेंगे,
पहले चल बनते हैं,,इंसान |
करते हैं रक्तदान,करते हैं रक्तदान |
@मुस्कुराता बस्तर
आज संपूर्ण विश्व जब रक्तदान के लिये जागरूक करते हुए महोत्सव के रूप में मना रहा है तब बस्तर का नाम भी रक्तदान में पीछे नहीं है | यहां भी रक्तवीर कई ऐसे नवाचार करते हैं,जो अनायास ही लोगों को खींच लेता है
विश्व रक्तदान के दिवस पर आज हम आपको ऐसे रक्त वीरो से अवगत करवा रहे है,जो बस्तर संभाग के साथ बस्तर के हर क्षेत्र में मुसीबत वक्त में जरूरतमंद लोगो को रक्त की व्यवस्था करवाते हैं।
बस्तर संभाग के कुछ ऐसे शख्स जो सिर्फ एक फोन कॉल पर या वाट्सअप ग्रुप में डाले गये मैसेज से ही एक्शन मोड़ पर आ जाते हैं,ना ही किसी की धर्म देखते है और ना ही किसी की रिश्ते देखते है,उन्हें मुसीबत वक्त में ब्लड की व्यवस्था करवाकर मानवता की मिसाल पेश करते है।
बस्तर संभाग के आसपास ग्रामीण इलाकों में ऐसे कई युवा हैं,जिन्हें रक्त कमांडो कहें तो अतिश्योक्ति नहीं होगी,खासकर विगत वर्षों में उभरे ऐसे कई नाम हैं जो कि रक्तदान के क्षेत्र में विगत कई वर्षों से सक्रिय कार्य कर रहे हैं,शहरों के जिला अस्पताल के साथ साथ कई प्रायवेट अस्पतालों में व सारे नर्सिंग अस्पतालों में लगातार रक्तदान करने के साथ साथ दुसरो को भी रक्तदान करने की प्रेरणा देते हैं। एवं खासकर ग्रामीण क्षेत्रों के जरूरत मंद लोगो को ब्लड की व्यवस्था के साथ जरूत पड़ी तो सहयोग भी करते करवाते हैं।
रक्तवीर कमांडो….. द रियल हीरोस….
विक्रांत नायक,बस्तर संभाग संयोजक
काकेंर रक्तदाता ग्रुप से..
धर्मेन्द्र गांधी,दिनेश सिंह ठाकुर, रवि गंगबीर,सुकमेन सलाम, अशोक कचलाम, कर्ण धनेलिया,जी,आदि
कोन्डागॉव रक्तदाता ग्रुप से…
सुरेन्द्र वैध,विश्वनाथ देवांगन,चंदू वैध जी,जीतू दीवान,तुलेश्वर मानिकपुरी, भगत सर,यजुर्वेन्र्द यदु सर,अजेन्र्द नायक आदि
जगदलपुर रक्तदाता ग्रुप से..
राजेन्द्र त्रिपाठी जी,गणपति सिन्हा,दीपक गोयल जी,गजानंद पानीग्राही जी,उमाशंकर नेताम जी आदि
रक्तदाता ग्रुप दन्तेवाड़ा…
मोहन सिंह ठाकुर जी,दीपक ठाकुर जी,उमेश सिंह राठौड़ जी, अंकित सिह जी,विकास यादव जी,आदि
बैलाडीला रक्तदाता ग्रुप…
फिरोज नवाब जी,किरण भदौरिया दीदी जी,प्रदीप गुप्ता जी,रणविजय सिंह जी,आबताब आलम जी,मलीना मैम आदि
सुकमा रक्तदाता ग्रुप से…
मनीषा शर्मा मैडम जी, नेहरू गोयल जी, रामसिंह नायक जी, मोहन श्रीनिवास जी, मोहम्मद रफी जी आदि
रक्तदाता ग्रुप नारायणपुर से..
राकेश पोर्ते जी,विक्रांत बघेल जी, रोशन साहू जी,बहादुर सिंह दुग्गा जी,जयलाल गार्डी जी,धर्मेन्द्र नाग जी वेदप्रकाश बेसरा जी..आदि
रक्तदाता ग्रुप बीजापुर से…
अनिल जंगम जी.,कवि राज सत्यनारायण जी,केजी नंदकुमार, अजय कोर्स,जी आदि
रक्तदाता ग्रुप के ये सदस्य वह शख्स हैं जो रक्तदान के लिए पूरे संभाग के जिलों में इनकी प्रशंसा की जाती है। यह ये रक्तदाता मुसीबत में जरुरतमंद लोगो को ब्लड की व्यवस्था कर एक मरीज को नई शक्ति प्रदान करते हैं। एवम हर क्षेत्रो में लोगो को ब्लड की व्यवस्था करवाते हैं। यह विगत कई वर्षो से इस क्षेत्र में कार्य कर रहे है। एवम खुद रक्तदान करने के साथ ही दूसरों को भी रक्तदान करने के लिए प्रेरित करते रहते हैं।
एक फोन कॉल व वाट्सअप ग्रुप मैसेज पर पहुंचने वाले,इन रक्तवीरों को सलाम करते हैं,जिनके रगों में वाकई में खून दौड़ता है,कहने कि लिये तो कई हीरो होते हैं पर जमीन में ये हीरो किसी फरिश्ते से कम नहीं हैं | इनके जज्बे को नमन है |