कबाड़ से बनाया रोबोट…एक साथ कर सकता है कई काम…‘कोविड-19 वारबोट’ नाम वाला यह रोबोट बिना इंसान के दखल के मरीजों को खाना, दवा और अन्य आवश्यक सामान पहुंचा सकता है…

कोविड-19 मरीजों के उपचार में जुटे स्वास्थ्य कर्मियों की मदद के लिए एक युवा असिस्टेंट प्रोफेसर ने एक रोबोट तैयार किया है। ‘कोविड-19 वारबोट’ नाम वाला यह रोबोट बिना इंसान के दखल के मरीजों को खाना, दवा और अन्य आवश्यक सामान पहुंचा सकता है। त्रिपुरा यूनिवर्सिटी के केमिकल और पॉलीमर इंजीनियरिंग विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर हरजीत नाथ ने कहा कि उन्होंने चार पहियों पर चलने वाले इस रोबोट को बेकार की सामग्री से तैयार किया है। इसे बनाने का सबसे बड़ा मकसद कोविड-19 महामारी से जुड़े अस्पतालों में काम कर रहे डॉक्टरों और नर्सों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है।

उन्होंने कहा कि कई देशों में पहले से रोबोट स्वास्थ्यकर्मियों की मदद कर रहे हैं। उनका बनाया रोबोट दवा, पानी की बोतल और खाने के पैकेट पहुंचा सकता है। इसमें एक कैमरा भी है, जिसके जरिए मरीज डॉक्टर से बात भी कर सकता है।हरजीत ने कहा कि इस रोबोट को उन्होंने दो हफ्ते में तैयार किया और इस पर करीब 25000 रुपये खर्च हुए हैं। इसमें तीन मोटर, दो रिचार्जेबल लीड एसिड बैटरी, ट्रांसमीटर और रिसीवर के साथ यूएसबी आउटपुट का इस्तेमाल किया गया है।

रोबोट 10-15 किलोग्राम वजन ले जाने में सक्षम है और यह मोबाइल या कंप्यूटर से 15-20 मीटर की रेंज में संचालित किया जा सकता है। यह लगातार एक घंटे तक काम कर सकता है। वह इसे राज्य सरकार को सौंपना चाहते हैं ताकि इसका इस्तेमाल कोविड-19 अस्पतालों में किया जा सके।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles