
प्रवासी भारतीयों ने ‘हम हार नही मानेंगे’ गीत गाकर एकता के सूत्र में बंधने का संदेश दिया है…नॉर्थ अमेरिका छत्तीसगढ़ एसोसिएशन (NACHA)…
रायपुर:विदेश में रहने वाले छत्तीसगढ़ समुदाय के लोगो ने पूरे भारत का उत्साह बढ़ाते हुए “हम हार नही मानेंगे”गीत लांच किया है।इस गीत के माध्यम से करोड़ो भारतीयों को एकता के सूत्र में बंधकर एक दूसरे का साहस बनने के लिए प्रेरित किया गया है।दीपक की लौ की तरह अपने सपनो को विषम परिस्थितियों में भी जीवंत रखने का संदेश दिया गया है।ज्ञात हो कि नॉर्थ अमेरिका छत्तीसगढ़ एसोसिएशन (NACHA) कोरोना संकट के इस घड़ी में लगातार जरूरतमन्दों का सहयोग करते हुए लोगो को मिलजुलकर रहने के लिए अपील कर रहा है।
इतिहास साक्षी है मनुष्य के प्रबल इच्छाशक्ति के सामने हवाओं ने भी अपनी दिशा बदली है।एक साथ,एक समय मे,किया हुआ प्रार्थना में वह शक्ति है कि पूरी कायनात को भी बदल सकता है।आज कोरोना महामारी ने पूरे विश्व को झकझोर कर रख दिया है।आज इस गीत के माध्यम से अपने अन्तरात्मा की शक्ति को प्रज्वलित करे।और बार बार खुद से कहे,हम हार नही मानेंगे,हम हार नही मानेंगे,हम हार नही मानेंगे…जय हिंद