
केरल में मानसून की दस्तक,झमाझम हो रही बारिश…
नई दिल्ली:कोरोना महामारी के बीच भारतीय मौसम विभाग ने मानसून की शानदार बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त किया है। मानसूनी बादल अपने निर्धारित समय से एक जून को केरल पहुंच गए हैं। केरल में झमाझम बारिश हो रही है और देश के अन्य हिस्सों में भी इस सीजन में झमाझम बारिश का अनुमान है। भारतीय मौसम विभाग के महानिदेशक डॉक्टर मृत्युंजय महापात्र ने कहा ‘दक्षिण-पश्चिम मानसून ने केरल में दस्तक दे दी है। चालू सीजन में मानसूनी बादल देशभर में सामान्य से अधिक बरसेंगे।’ उन्होंने कहा कि एक जून को केरल में मानसून पूरी तरह सक्रिय हो गया है। यह अपनी निर्धारित रफ्तार से ही देश के दूसरे हिस्से की ओर बढ़ेगा। जून से सितंबर के बीच सक्रिय रहने वाला मानसूनी बारिश का वितरण इस बार बहुत अच्छा रहने वाला है।
जुलाई में सामान्य से 103 फीसद बारिश की संभावना है, जब खरीफ सीजन की फसलों के लिए सबसे ज्यादा जल की जरूरत होती है। इसके मुकाबले अगस्त माह में बारिश सामान्य से 97 फीसद रह सकती है। मानसून सीजन के जून से सितंबर के बीच इन चार महीनों के दौरान सामान्य के मुकाबले 102 फीसद बारिश होने की संभावना है। डॉक्टर महापात्र ने बताया कि इस दौरान सामान्य तौर पर 88 सेमी बारिश होती है, जिससे अधिक बरसात हो सकती है।