
कृषि मुद्दे…किसानों ने खेत,खलिहान में ही पोस्टर लेकर उठाई,आवाज…अखिल भारतीय स्तर पर किसान एकजुट होने लगे हैं…
राजनांदगांव:जिला किसान संघ के तत्वाधान में किसानों ने स्वामीनाथन कमेटी की सिफारिश को लागू करने और संपूर्ण कर्जमाफी सहित स्थानीय स्तर की समस्याओं को दूर करने की मांग करते हुए खेत और खलिहान में प्रदर्शन किया है।राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर के मुद्दों को लेकर किसानों ने पोस्टर लेकर प्रदर्शन किया ।कोरोना संकट के समय यह प्रदर्शन सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए आगे बढ़ाया गया।ज्ञात हो अखिल भारतीय किसान संघर्ष समिति भी पूरे भारतवर्ष में किसानों से जुड़े मुद्दों को लेकर प्रदर्शन कर रही है।
खेती के बढ़ते लागत मूल्य को ध्यान में रखते हुए ,केन्द्र सरकार से समर्थन मूल्य डेढ़ गुना बढ़ाने की मांग की गई साथ ही मनरेगा के कार्य को खेती से जोड़कर किसानों को राहत पहुंचाने की मांग की गई है।किसानों ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से कर्ज माफी के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति कर दी गई है।
सम्मान राशि 18 हजार तय हो
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की राशि 18 हजार करने की मांग की गई है।फसल क्षतिपूर्ति की राशि को प्रति हेक्टेयर 25 हजार रुपए किए जाने की मांग दोहराई गई । किसान संघ के प्रमुख सुदेश टीकम ने बताया कि किसानों ने समर्थन मूल्य पर मक्का खरीदी से लेकर बोनस राशि , प्रोत्साहन राशि सहित अन्य मुद्दों को लेकर भी शांतिपूर्वक प्रदर्शन किया है।अखिल भारतीय स्तर पर किसान एकजुट होने लगे हैं।