जंगल बुक…सरिस्का बाघ अभयारण्य में दिखे तीन शावक…इन तीन शावकों के साथ ही सरिस्का बाघ अभयारण्य में बाघों की संख्या 20 हो गई है…

राजस्थान के अलवर जिले के सरिस्का बाघ अभयारण्य (Sariska Tiger Reserve) में तीन शावक (Cubs) कैमरे में देखे गए है. इन तीन शावकों के साथ ही सरिस्का बाघ अभयारण्य में बाघों की संख्या 20 हो गई है.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने ट्वीट करके कहा है कि, कोरोना वायरस (Coronavirus) चिंताओं के बीच बाघिन एसटी-12 (ST-12) ने अच्छी खबर दी है. सरिस्का बाघ अभयारण्य में अब 2020 में 20 बाघ हो गए हैं. उन्होंने कहा कि उनकी इच्छा राज्य के इन जंगली जिंदगियों को देखने की है.

एक अधिकारी ने बताया कि, शावकों को सोमवार को कैमरे ने कैद किया. सरिस्का अभयारण्य में अब 16 वयस्क बाघ है. बता दें कि, बाघों की संख्या देश में वैसे भी बहुत कम है. इसको लेकर केंद्र से लेकर राज्य सरकार चिंतित हैं.

वहीं, बाघों की घटती संख्या के मद्देनजर कई संस्थाओं ने भी सरकार से बाघ को बचाने की अपील की है. साथ ही, मजबूत कदम उठाने की मांग करते आए हैं. वहीं, सरकार लगातार प्रयास कर रही है कि, देश में बाघों की संख्या को बढ़ाया जाए. ऐसे में, अलवर जिले के सरिस्का बाघ अभयारण्य से आई यह तस्वीर एक सुखद बात है.


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles