*कृषि विशेष…कोविड के लिए गठित अंतर-मंत्रिमंडलीय समूह के प्रमुख श्री राजनाथ सिंह का अखिल भारतीय किसान महासंघ (आईफा AIFA) को संदेश…किसान एजेंडा के लिए माँगे सुझाव…*

डॉ.राजाराम त्रिपाठी:माननीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह Covid19 के पश्चात भारतीय अर्थव्यवस्था को गति प्रदान करने के लिए गठित देश के अंतर-मंत्रिमंडलीय समूह (IMG) का नेतृत्व कर रहे हैं। 

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि उनके मन में सदा से किसानों के लिए गहरी सहानुभूति तथा चिंताएं रही हैं और वे नियमित रूप से देश के किसान समूहों के साथ निरंतर विचार विमर्श कर रहे हैं।  उक्त तारतम्य में माननीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह जी से प्राप्त संदेश के तहत  अखिल भारतीय किसान महासंघ  (आईफा  AIFA)  के द्वारा अपने सभी सहयोगी किसान संगठनों , कृषि विशेषज्ञों एवं प्रगतिशील किसान समूहों से  राय मशविरा करके  देश की खेती किसानी के समग्र विकास तथा किसान कल्याण हेतु एक ठोस  एजेंडा तैयार करके, अगले एक सप्ताह  में इसे अंतिम रूप दिया जावेगा जावेगा।

उक्त संदर्भ में आप सभी से विनम्र अनुरोध है कि कृपया इस सूचना को इससे संबंधित समस्त साथियों तक पहुंचाने के लिए इसे यथासंभव प्रचारित- प्रसारित करें, तथा आप सभी खेती किसानी की बेहतरी से संबंधित अपने हर छोटे – बड़े,  हर स्तर के सकारात्मक सुझावों, प्रस्तावों, कार्ययोजनाओं को आईफा से साझा करें।

नोट:- सुझाव भेजने की बढ़ाई गई अंतिम तिथि : 30 मई 2020


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles