
*ऐसा ग्राम पंचायत जहां देशभक्ति,सेवा,समर्पण का अनूठा उदाहरण…एक ही परिवार के कई सदस्य आर्मी,पुलिस विभाग में अपनी सेवाएं दे रहे है…*
राजनांदगांव:देश सेवा हर किसी का सपना होता है यही जज्बा लेकर आपको एक ऐसे गांव की कहानी बताने जा रहे है जहां साहू परिवार जिसकी पीढ़ी दर पीढ़ी देश सेवा में लगे हुए है।राजनांदगांव जिले से तकरीबन 60 किमी की दूरी पर बसा ग्राम सीताकसा जहां साहू परिवार में पुलिस विभाग ,नगर सेना और ssb में पदस्थ है।परिवार के वरिष्ठ स्वर्गीय पुराणिक साहू के परिवार में 9 लोग देश सेवा में समर्पित होकर पूरे गांव के लिए उदाहरण बन गए है।
ग्राम सीताकसा पूरे जिले में देशभक्ति परिवार के कारण प्रसिद्ध हो गया है।निश्चित ही युवाओ के लिए बहुत बड़ा उदाहरण है।प्रेरणा लेकर गांव के अन्य युवा भी आर्मी,पुलिस विभाग के लिए तैयारी में लगे हुए है।जब पूरा परिवार एक साथ इकठ्ठा होता है तो देशभक्ति का एक अलग ही स्वर गूंजता है।आपस में सभी प्रेमपूर्वक रहते है।