
तपती धूप में मजदूरों को खाने के साथ नए जूते-चप्पल भी पहना रही पुलिस…
इंदौर. कोरोना संकट के बीच लाॅकडाउन में काम-धंधे छूट जाने के बादअन्य जिलों में आने वाले बेहाल गरीब मजदूरों के लिए इंदौर पुलिस पालनहार बनी हुई है। रोजाना पुलिस के द्वारा इंदौर में 4000 लोगों को खाना और सैकड़ों लोगों को नए जूते-चप्पल की व्यवस्था करवाई जा रही है। राऊ टीआई दिनेश वर्मा ने बताया कि हमारी टीम द्वारा बाइपास पर गरीबों की भोजन के साथ उनके नए जूते-चप्पल की व्यवस्था भी करवाई गई है। सैकड़ों गरीबखाने और जीने की चाह में अपने कमाई के ठिकानों को छोड़कर घर जाने के लिए भूखे पेट और नंगे पैर ही निकल पड़े। ऐसे लोगों को तकलीफ ना हो, इसके लिए हम प्रयास कर रहे हैं।