
पुलिस जवानों ने गर्भवती महिला को कांवर एवं खाट के सहारे नदी पार कराते हुए उप स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया…
कोरबा:छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में पुलिस जवानों ने गर्भवती महिला को कांवर एवं खाट के सहारे नदी पार कराते हुए 112 वाहन से उप स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया है।गौरतलब है कि जिला कोरबा क्षेत्र के लेमरू पुलिस थाना के अंतर्गत आने वाले छाता बाहर की रहने वाली सुनीता बाई को अचानक प्रसव पीड़ा होने लगा तत्पश्चात उसके परिजनों ने डायल 112 को सूचना दिये।पगडंडी होने की वजह से नदी से पहले गाड़ी रोकनी पड़ी। यहां से दोनों पुलिसकर्मी पदयात्रा करते हुए गांव पहुंचे। महिला के परिजनों के साथ गर्भवती को पहले कांवर में बैठा घर से लेकर निकले ,फिर रास्ते में खाट से उठा कर गाड़ी तक ले गए। परसाभाटा उप स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे,जहां प्रवेश द्वार पर ही महिला को प्रसव हो गया,जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।