
वालंटियर ग्रामीणों को जागरूक कर रहे है…
राजनांदगांव:छुईखदान ब्लॉक के ग्राम पंचायत साल्हेवारा में थाना प्रभारी एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी डॉ. जयकिशन महोबिया के द्वारा शासकीय नवीन महाविद्यालय साल्हेवारा के रा.से.यो.इकाई (NSS Unit) के स्वयं सेवकों के समूह का गठन Covid -19 वालंटियर के रुप में किया गया है।सभी वालंटियर का मुख्य उद्देश्य अपने ग्राम पंचायत क्षेत्र के आसपास के लोगो मे कोरोना वायरस के प्रति जागरूकता फैलाना व लोगों को सामाजिक दुरी नियमों के पालन हेतु प्रेरित करना है।सभी वालंटियर NSS के कार्यक्रम अधिकारी प्रो.सनत कुमार देवांगन के मार्गदर्शन में अपने अपने क्षेत्रों में कार्य करेंगे।