अमेरिका में दिखा यूएफओ(UFO)…अमेरिका के रक्षा विभाग पेंटागन ने इस वीडियो में एलियंस और उड़न तश्तरियों (यूएफओ) के देखे जाने का दावा किया है…

दुनिया में अक्सर एलियंस और यूएफओ को लेकर कई तरह की बात की जाती है। कई फिल्मों में एलियंस की कहानी दिखाई जाती है। हालांकि आज तक किसी के भी दावे की पुष्टि नहीं हुई है। सालों से आसमान में उड़न तश्तरियां देखे जाने का दावा किया जाता रहा है। मगर इस बार अमेरिका ने खुद यूएफओ देखे जाने का दावा किया है।

दरअसल, पेंटागन ने एक वीडियो जारी करके यह दावा किया गया है। अमेरिका के रक्षा विभाग ने इस वीडियो में एलियंस और उड़न तश्तरियों (यूएफओ) के देखे जाने का दावा किया है। बताया जा रहा है कि इस वीडियो को अमेरिकी नौसेना के पायलटों ने बनाया है। पेंटागन ने इस वीडियो में उड़ती नजर आ रही चीजों को यूएफओ करार दिया है।

हालांकि यह वीडियो साल 2004 और 2015 के बताए जा रहे हैं। वीडियो नए नहीं बल्कि पुराने हैं और इनमें से दो को न्यूयॉर्क टाइम्स ने 2017 में अपनी खबर में प्रकाशित किया था। 2019 में पेंटागन ने इसकी पुष्टि की और पूरी तरह से इन्हें रिव्यू करने के बाद जारी किया था।

पेंटागन के प्रवक्ता सुओ गॉफ ने इन वीडियो को लेकर कहा कि इनकी पूरी समीक्षा के बाद संतुष्टि की गई कि कहीं इन्हें आधिकारिक तौर पर जारी करने से कोई संवेदनशील जानकारी लीक तो नहीं हो रही है। वीडियो को लेकर जारी बयान में कहा गया है कि अनधिकृत तौर पर यह सालों पहले पब्लिक डोमेन में लीक किए गए थे।

वीडियो में देखा जा सकता है कि पायलेट्स ट्रेनिंग के दौरान 2004 और 2015 में इनके सामने आए थे। एक वीडियो में काली सी चीज दिखाई देती है जो जेट से काफी दूरी पर उड़ रही है। वहीं दूसरी वीडियो में दिख रहा है कि एक छोटी सी अनजान चीज आसमान से धरती की ओर तेजी से आ रही है।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles