
रमजान में ज्यादा करें इबादत ताकि ईद से पहले खत्म हो जाए कोरोना: PM मोदी
नई दिल्ली: कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन 2 लागू होने के बाद पहली बार आयोजित ‘मन की बात’ कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा कि आज अक्षय तृतीया का पर्व है. इस मौके पर हमें अपनी धरती को अक्षय बनाने का संकल्प लेना चाहिए. पीएम मोदी ने रमजान महीने का जिक्र करते हुए कहा कि पिछले साल रमजान मनाते हुए किसने सोचा था कि अगले साल रमजान के पवित्र महीने के दौरान हम कोरोना जैसी महामारी से जूझ रहे होंगे. पीएम ने कहा कि हम सभी को लॉकडाउन का कड़ाई से पालन करना है. पीएम ने कहा कि रमजान में ज्यादा इबादत करें ताकि ईद से पहले कोरोना खत्म हो जाए और हम ईद का त्योहार खुशी-खुशी मना सकें.
‘मन की बात’ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत में कोरोना के खिलाफ लड़ाई सही मायने में People Driven है. देश की जनता कोराना के खिलाफ लड़ाई लड़ रही है. पीएम ने कहा कि इस मुश्किल घड़ी में लोग एक-दूसरे की सहायता के लिए आगे आए हैं. पीएम ने कहा कि भारत में कोरोना के खिलाफ लड़ाई जनता लड़ रही है, जनता के साथ मिलकर शासन, प्रशासन लड़ रहा है. भारत जैसा विशाल देश जो विकास के लिए प्रयत्नशील है, गरीबी से निर्णायक लड़ाई लड़ रहा है. उसके पास कोरोना से लड़ने और जीतने का यही एक तरीका है.