
प्रकृति के करीब…..प्रवासी राजहंस पक्षी अतिथि बनकर पहुंच रहे है भारत…ऐसा मनोरम दृश्य आपने कभी नही देखा होगा…
कमलेश यादव:-मिलो सफर तय करके प्रवासी राजहंस पक्षी भारत पहुचने लगे है।पक्षियां जिसे न सीमाएं के बारे में पता है न कोई देश पूरी दुनिया ही उनके लिए अपना घर है।रास्ते में ये अपने निश्चित पड़ावों पर रुकते हुए हर वर्ष की भांति निश्चित जगहों पर ही पहुंचते है।लॉकडाउन के दौरान देशभर में सड़कों पर लोगों का आना-जाना एकदम से बंद है। सड़कें सूनी पड़ी है। न किसी तरह का शोर हो रहा है न ही आसमान में धूल के महीन कण दिखाई दे रहे हैं। ऐसे में कभी कभार आने वाले दुर्लभ पक्षियों को पूरा मौका मिला है वो यहां आ रहे हैं और जगहों पर विचरण कर रहे हैं। ऐसे कई दृश्य इन दिनों देखने को मिल रहे हैं।
मुंबई में हर साल गुलाबी प्रवासी पक्षी देखने को मिलते थे लेकिन इस साल ऐसे पक्षियों की काफी संख्या देखने को मिल रही है। ऐसा एक शानदार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है। इस वीडियो में मुंबई के वेटलैंड्स में सैकड़ों राजहंसों के झुंड दिखाई दे रहा हैं। इन सभी के एक साथ वेटलैंड में आने पर पानी पर कुछ सफेद चीजें तैरती हुई सी दिखाई दे रही हैं।इंसान खुद को प्रकृति के नजदीक महसूस कर रहा है और नेचर भी लोगों को प्रभावित करने से पीछे नहीं हट रही है।
नवी मुंबई, उरण, ठाणे क्रीक, पांजू द्वीप और वासल क्षेत्रों में इनको देखा गया। इन प्रवासी राजहंस पक्षी को कम प्रदूषित पानी, मनुष्यों की अनुपस्थिति और वन्यजीव विशेषज्ञों द्वारा ध्वनि प्रदूषण को कम करने के लिए जिम्मेदार ठहराया गया है।बॉलीवुड हस्तियां भी इस खूबसूरती से मंत्रमुग्ध होकर फोटो और वीडियो शेयर कर रहे हैं।
(Photo Credit-Pratik Chorge)