
मिसाल….राष्ट्रगान के सम्मान में कांधे पे अर्थी लिए ग्रामीण रुके..देशभक्ति का ऐसा जज्बा पंचायत में प्रतिदिन राष्ट्रगान से होती है दिन की शुरुआत…लॉक डाउन में शासन के दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन हो रहा है…
कमलेश यादव,महासमुंद:-देशभक्ति के जज्बे के सामने आज पूरा देश नतमस्तक हो रहा है।छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के पिथौरा विकासखण्ड का ग्राम पंचायत ग्रीन सपोस में बीते दिनों शत्रुहन डडसेना की धर्मपत्नी गायत्री डडसेना का आकस्मिक निधन हो गया।तत्पश्चात अर्थी को लेकर जब अंतिम संस्कार के लिए मुक्तिधाम ले जाया जा रहा था ठीक उसी समय राष्ट्रगान बजना शुरू हो गया।कांधे पर अर्थी लिए और सभी लोग अपने स्थान में ही रुक गए।ज्ञात हो ग्रीन सपोस पंचायत में प्रतिदिन राष्ट्रगान होता है।लॉक डाउन के पालन करते हुए सभी लोग सेनेटाइजर और सामाजिक दूरी में विशेष ध्यान दे रहे थे।
गौरतलब है कि दुख के इस घड़ी में भी ग्रामीणो द्वारा देशभक्ति का मिसाल पेश किया गया।यह पंचायत पूरे देश के लिए प्रेरणास्रोत बन गया है।पूरे पंचायत में शासन के दिशा निर्देशों का कड़ाई से पालन किया जा रहा है।प्रतिदिन राष्ट्रगान से ग्रामीणों के दिन की शुरुआत होती है।