
भारत विकास परिषद द्वारा फल एवं सब्जी विक्रेताओं,नागरिकों को मास्क,साबुन,एवं सैनिटाइजर का वितरण किया गया…जरूरतमंद लोगों की सहायता करना हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी..सतीश यादव
सारंगढ़:- छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के सारंगढ़ में सुबह सब्जी बाजार मेँ लोगों को सामाजिक दुरी बनाये रखने की अपील एवं समझाइश दी गई जिसमे मुख्य रूप से भारत विकास परिषद के अध्यक्ष सतीश यादव, और कौशल बिहार,पवन देवांगन, जय राम साहू, पुलिस के जवान उपस्थित रहे, भारत विकास परिषद हर उस गरीब वर्ग तक पहुंच रही है और उन्हें भोजन स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को दूर करने हेतु दवा एवं राशन सामग्री की व्यवस्था कराई जा रही है .
कोरोना वायरस से बचाव के लिए सभी फल और सब्जी वालों को मास्क, ग्लब्स और डेटाल साबुन का वितरण किया गया।प्रतीकात्मक रूप से करीब 500 ठेले एवं सब्जी वालों को मास्क आदि देकर, वितरण कार्य शुरू किया।
वायरस को लेकर नगर निगम के कर्मचारी संगठन बेहद परेशान थे। भारत विकास परिषद का कहना था कि सब्जी वाले दिन भर गंदगी धूल मिट्टी में दूसरे के संपर्क में काम करते हैं। अलग-अलग इलाकों में अलग-अलग लोगों से मिलते हैं। बाजार परिसर में रोज सैकड़ों लोगों का आना-जाना रहता है।उन्होंने यह भी बताया है कि यदि किसी एक भी आदमी में कोरोना के लक्षण दिखाई दिए तो इससे पूरी मेहनत पर पानी फिर जाएगा वायरस को फैलने से रोकना भी मुश्किल हो जाएगा।