
*दो भाइयों की अनोखी मुहिम…पुलिस कर्मी सहित जरुरतमन्दो लोगो को सम्मान के साथ चाय पिलाते है*…
राजनांदगांव:-चाय की बात आते ही इसका सेवन करने वाले के चेहरे पर बरबस रौनक आ जाती है। इस चाय के बिना उसे सुस्ती व अटपटा लगता है। वैसे भी आजकल चाय,पानी किसी भी आने वाले अतिथि को लोग पेश करते है और यह एक तरह से समाजिक सम्मान का प्रतीक भी बनता जा रहा है।
खैर अब लोग लाकडाऊन के चलते किसी अन्य के यहाँ नही जाकर घर मे चाय पीकर पीएम व सीएम साहब के आदेश का पालन कर रहे है और इस वायरस से जंग लडने मे मदद कर रहे है लेकिन परेशानी उन बेचारे जरुरतमन्दो बेधरबार की है जिन्हे चाय की तलब भी लगती है तो वह मन मे किसी के द्वारा चाय मिलने की आस रखते है।
ऐसे लोगो के शाम को टी टाइम की यह आस शहर के दो सगे भाइयो ने पूरी करने का यह बीडा उठाया हे और लगभग दस दिन मे यह कार्य कर रहे है।शाम पौने पांच बजते ही यह दोनो भाई एक दुपहिया मे दस लीटर चाय का केन लेकर निकलते है और शहर के विभिन्न चौको पर तैनात पुलिस कमी सहित सेवा मे लगे डायवरो व थानो के साथ ऐसे बेधरबार जरुरतमन्दो को सम्मान के साथ चाय ,टोस्ट,व अन्य सूखा सामान देते है।
पुलिस के जवान व ऐसे जरुरतमन्द गरीब लोग भी उनके आने का इँतजार करते है। उनका इंतजार करने वालो मे नरेन्द्र राय,बैसाखु यादव,निजाम पटेल,बंशी यदव,सीता बाई,मनटोरा है यह सब कहते है कि हमे सुबह से चाय नही मिल रही है।ऐसे मे शाम को यह चाय मिलती है तो हमे बहुत अच्छा लगता है।।दोनो भाइयो का मानना है कि इतनी बडी आपदा व लाकडाउन मे लोग मदद कर रहे है तो हम छोटी मदद कर ही सकते है।