
सतीश यादव द्वारा सैनिटाइजर एवं कीटनाशक का छिड़काव…
रायगढ़:-बढ़ते वायरस के खतरे को देखते हुए अपने नगर वासियों को वायरस से बचाने हेतु भारत विकास परिषद अध्यक्ष सतीश यादव के द्वारा अपने मोहल्ले एवं अन्य दूसरे मोहल्लों में सैनिटाइजर और कीटनाशक का छिड़काव किया गया। सारंगढ़ नगर पालिका के अंतर्गत तुर्की तालाब गार्डन एवं मिट्टी तेल पंप गली में कोरोना वायरस के संभावित खतरे को देखते हुए निरंतर नगर क्षेत्र में सैनिटाइजेशन कार्य, विशेष साफ-सफाई व कीटाणु रोधी दवा छिड़काव करने को फॉगिग किया जा रहा है। इसी कड़ी में शनिवार को भी नगर पंचायत के सफाई कर्मियों ने नगर के विभिन्न गली- मोहल्ला में सैनिटाइज कार्य किया व फॉगिग से कीटाणु रोधी दवा का छिड़काव किया। साथ ही में तुर्की तालाब गार्डन का पूरा एरिया को भी समूचित रूप से सैनिटाइजेशन किया व विशेष साफ-सफाई व वायरस रोधी दवा का छिड़काव किया।