
आवश्यक सेवा प्रदाताओं के लिए CG-COVID19 e-PASS की व्यवस्था….रायपुर एवं प्रदेश के किसी भी हिस्से में आवागमन की सुविधा होगी…आइये देखे वीडियो….
रायपुर:-छत्तीसगढ़ सरकार ने लॉक डाउन के दौरान अति आवश्यक सेवा प्रदाताओं के लिए CG-COVID19 e-PASS की व्यवस्था की है।इस पास से छत्तीसगढ़ के आवश्यक सेवा प्रदाताओं को जिन्हें अति आवश्यक काम से रायपुर एवं प्रदेश के किसी भी हिस्से में आने-जाने की सुविधा होगी।निश्चित ही यह आवश्यक सेवा के लिए उल्लेखनीय कदम है।