
राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) ने कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में आया सामने,एजेंसियों के साथ मिलकर लोगों की करेगा मदद…….
नई दिल्ली,एएनआइ। देश में कोरोना वायरस के खतरे और लॉकडाउन के बीच लोगों की मदद के लिए राष्ट्रीय कैडेट कोर भी सामने आया है। रक्षा मंत्रालय ने गुरुवार को घोषणा की कि राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) ने कोरना वायरस के खिलाफ लड़ाई में नागरिकों के मदद की पेशकश की है।
रक्षा मंत्रालय के मुताबिक एनसीसी ने अपने कैडेटों को दिशानिर्देश जारी कर कोरोना वायरस महामारी से निपटने में शामिल विभिन्न एजेंसियों के साथ मिलकर राहत कार्यों में सहयोग करने को कहा है। मंत्रालय की एक विज्ञप्ति के अनुसार एनसीसी ने ‘एक्सरसाइज एनसीसी योगदान’ के तहत कैडेटों की सेवाओं का विस्तार किया है।
विज्ञप्ति में कहा गया है कि 18 साल से अधिक उम्र के केवल वरिष्ठ मंडल के स्वयंसेवक कैडेटों को नियुक्त किया जाएगा। उन्हें स्थायी प्रशिक्षक स्टाफ या एसोसिएट एनसीसी अधिकारी की देखरेख में आठ से 20 तक के छोटे समूहों में नियुक्त किया जाना चाहिए।
एनसीसी कैडेट के कार्यों में हेल्पलाइन और कॉल सेंटर को मैनेज करना- राहत सामग्री, दवाओं, भोजन और आवश्यक वस्तुओं का वितरण- सामुदायिक सहायता- डेटा प्रबंधन और यातायात प्रबंधन शामिल है।