
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान(AIIMS) में शुरू होंगी दस विभागों के लिए टेलीमेडिसिन सेवाएं…दो पालियों में देंगे लॉकडाउन के दौरान विशेषज्ञ सलाह…पुराने और गंभीर स्थिति वाले रोगी कर सकेंगे संपर्क…नई सुविधा से विभिन्न प्रदेशों के हजारों लोगो को मिलेगी राहत….
रायपुर:-अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में दो अप्रैल से टेलीमेडिसिन सेवाएं प्रारंभ की जा रही हैं। इसके अंतर्गत दस विभागों के चिकित्सक मोबाइल फोन के माध्यम से वीडियो कॉल, वाइस कॉल और चेटिंग पर उपलब्ध रहेंगे। एम्स के पुराने रोगी जिनका इलाज चल रहा है,और गंभीर रोगी दिए गए नंबरों पर कॉल कर विशेषज्ञ सलाह ले सकेंगे। नई सेवा से विभिन्न प्रदेशों में स्थित एम्स के रोगियों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।
एम्स ने लॉकडाउन शुरू होने के बाद 37 विभागों में ओपीडी सेवाएं एहतियातन बंद कर दी थी। इनमें प्रतिदिन औसतन 2000 रोगी आते थे। इन रोगियों को राहत देने के लिए टेलीमेडिसिन सेवाएं प्रारंभ की गई हैं।
एम्स रायपुर के निदेशक प्रो. (डॉ.) नितिन एम. नागरकर ने बताया कि एम्स दो अप्रैल से टेलीमेडिसिन सेवाएं प्रारंभ करने जा रहा है। पहली पाली में प्रातः 9.30 से 11.30 बजे तक दंत, ईएनटी, जनरल मेडिसिन, जनरल सर्जरी और गाइनी एंड ऑब्सट्रेटिक्स के चिकित्सक उपलब्ध रहेंगे। दूसरी पाली में प्रातः 11.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक बाल रोग, नेत्र रोग, हड्डी रोग और त्वचा रोग के चिकित्सक उपलब्ध होंगे। लॉकडाउन की वजह से मानसिक परेशानियों के चलते राय देने के लिए मनोचिकित्सा के लिए विशेषज्ञ प्रातः नौ बजे से शाम पांच बजे तक उपलब्ध होंगे। इस दौरान रोगी मोबाइल के माध्यम से इनसे राय ले सकते हैं।
एम्स ने कोरोना वायरस संबंधी परेशानियों और जिज्ञासाओं के लिए दो अलग हेल्प लाइन स्थापित की हैं। प्रो. नागरकर का कहना है कि लॉकडाउन की वजह से विभिन्न स्थानों से रोगी एम्स तक नहीं पहुंच पा रहे हैं ऐसे में नई सुविधा से उन्हें काफी राहत मिल सकती है। उन्हें अपना इलाज जारी रखने के लिए विशेषज्ञ उपयोगी सलाह दे सकते हैं।
नई सुविधा के लिए एम्स की ई-लाइब्रेरी में दस विभागों के चिकित्सकों के लिए अलग कनेक्टिविटी और रोगियों का डेटा उपलब्ध कराया गया है जिससे आसानी के साथ चिकित्सकीय परामर्श प्रदान किया जा सके।
पहली पाली-प्रातः 9.30 से 11.30 बजे तक
विभाग मोबाइल नंबर
जनरल मेडिसिन 7647079632
जनरल सर्जरी 7647079633
गायनीकोलॉजी एंड आब्सट्रेटिक्स 7647079634
ईएनटी 7647079635
दंत रोग 7647079636
दूसरी पाली-प्रातः 11.30 से दोपहर 1.30 बजे तक
विभाग मोबाइल नंबर
बाल रोग 7647079637
नेत्र रोग 7647079639
हड्डी रोग 7647079640
त्वचा रोग 7647079641
मनोचिकित्सा (प्रातः 09.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक)-9981992903
कोरोना वायरस हेल्प लाइन (प्रातः 9.30 से दोपहर 1.30 तक)- 7647079642, 7647079643