Positive police…लोगों के उत्साहवर्धन के लिए जब dsp अभिनव उपाध्याय द्वारा “इक प्यार का नगमा है” गीत की प्रस्तुति दी गई… आम जनता ने अपने मकानों की छत बाल्कनी व खिड़की के माध्यम से मधुर गीतों का आनंद लिया…कोरोना संक्रमण से सावधान रहने व बचाव के उपाय भी बताए गए…आइये देखें वीडियो….

कमलेश यादव,बिलासपुर:-कोरोना वायरस से लड़ने के लिए पूरे देश मे लॉक डाउन लागू कर दिया गया है,वही छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के पुलिस प्रशासन द्वारा एक अनूठी पहल शुरू की गई है।बिलासपुर पुलिस अधीक्षक के दिशानिर्देश में, साकेत अपर्टमेंट,अग्रसेन चौक , मेंस मिडो अपर्टमेंट,भारती नगर,शांति अपर्टमेंट टिकरापारा में लोगो के उत्साहवर्धन के लिए dsp अभिनव उपाध्याय द्वारा “इक प्यार का नगमा है”गीत की प्रस्तुति दी गई।साथ ही सभी लोगो को कोरोंना संक्रमण के अवेर्नेस व बचाव के उपाय भी बताए गएँ।

लॉक डाउन की स्तिथि में क्षेत्र के लोगो का भरपूर मनोरंजन और उत्साह बढ़ा है।मकानो में बंद आम जनता ने मकानो के छत बाल्कनी व खिड़की के माध्यम से पुलिस द्वारा प्रस्तुत मधुर गीतों का आनंद लिया गया है।इस कार्यक्रम की परिकल्पना प्रशिक्षु Dsp सृष्टि चंद्राकर स्वयं उपस्थित होकर ऐंकरिंग करते हुए अपना योगदान दिया है।प्रशिक्षु dsp गीतिका, asi उमाशंकर पांडेय ,आरक्षक शैलेंद्र ठाकुर व जावेद द्वारा भी प्रस्तुति दी गयीं।बिलासपुर पुलिस ने बता दिया कि सख्ती के बिना भी लोगों को घरों में रखा जा सकता है। यही वजह है कि सोशल मीडिया पर इस वीडियो की खूब तारीफ हो रही है।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles