
मिशन मदद…कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ जारी लड़ाई में ग्राम पंचायत सचिवों ने अपना एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री आपदा कोष में देने का फैसला लिया है…..
कमलेश यादव,कोंडागांव:-कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए प्रदेश भर से सहयोग के लिए हाथ आगे बढ़ रहे हैं। हर कोई अपने स्तर पर मदद करने को तैयार दिख रहा है। सरकारी और निजी संस्थान भी इस मुहिम में अपने स्तर पर मदद कर रहे हैं।कोरोना वायरस के खिलाफ जारी इस लड़ाई में छत्तीसगढ़ के जिला कोंडागांव के ग्राम पंचायत सचिवों ने भी मदद के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाया है। ग्राम पंचायत सचिवों ने अपना एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री आपदा कोष में देने का फैसला लिया है, सचिव संघ द्वारा प्रदेश काग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और कोंडागांव विधायक श्री मोहन मरकाम व समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों की मौजूदगी में कलेक्टर जिला कोंडागांव श्री नीलकंठ टेकाम को इस आशय का पत्र सौंपा गया है। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कोंडागांव में आयोजित जिला स्तरीय हेल्प डेस्क टीम की बैठक में कोरोना वायरस से कैसे पंचायतो को सहायता किया जाए उस पर विचार मंथन किया गया है। ग्राम पंचायत सचिव संघ के श्री मोहन भारद्वाज,विश्वनाथ देवांगन,लक्ष्मण बघेल,कुलनाथ कश्यप,रामसिंह कोर्राम व अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे |