सत्यदर्शन कला विशेष….शानदार एक्टिंग के दम पर अंजली ठाकुर छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री में तेजी से पहचान बनाती हुई ….मशहूर गीतकार चम्पेश्वर गोस्वामी की कलम से…

रायपुर:-अंजली को बचपन से ही फोटो शूट का बहुत शौक है.. फेसबुक में जब फ़ोटो अपलोड करती थी तो छत्तीसगढ़ से बाहर की इंडस्ट्री से हमेशा ऑफर आते रहते थे…पर अंजली ने कभी ध्यान नहीं दिया..मन तो हमेशा से था कि अंजली कुछ अलग करे पर वैसे जो उसे नई पहचान दे और जिससे उसे खुशी मिले और उसके काम से उसके परिवार को गर्व हो… वे जब भी कोई फ़िल्म देखती, कोई कहानी पढ़ती या जीवन में कोई समस्या आती तो अपने आपको हमेशा एक नायिका के रुप देखती और उस समस्या को समाप्त करने की सोचती..फिर क्या उसे समझ आ गया कि उसे करना क्या है… पर खुद इंडस्ट्री में आने से पहले ना ही उसने कभी किसी फ़िल्म की शूटिंग देखी थी और ना ही इंडस्ट्री से किसी को जानती थी..वही फिर फोटो देख के ऑफर आते थे..

पढ़ाई के साथ ही साथ कुछ सॉन्ग शूट की थी जो कभी मार्केट में नही आये.. उसने ध्यान भी नहीं दिया इस बात पे कभी.. एक दिन उसके घर में कोई आये और शॉर्ट फिल्म के लिये बात की, परिवार वालों ने भी एक बार मे हाँ कर दिया परिवार वाले भी कभी मना नहीं किये, हमेशा सपोर्ट किये..फिर वो शार्ट फ़िल्म की और भी छत्तीसगढ़ी एल्बम और और उड़िया एल्बम करती रही..

आज तक जीवन में एक बार ही ऑडिशन दिलाई थी और फाइनल भी थी उस फ़िल्म के लिये.. पर वही हुआ जैसा हमेशा होता था हर बात की तरह… कौन है क्यों है ऑडिशन के पहले से फाइनल होता है.. उसने वो फ़िल्म नहीं की पर और भी ज्यादा मेहनत की खुद में और अपनी एक्टिंग में,और आज चार फ़िल्म मे लीड एक्ट्रेस काम कर चुकी है..नाम है फिल्म के.. हरियाली, तोर सुरता आथे संगी, बालीफूल वेलकम टू बस्तर , रंगरंगीली… ये सभी फिल्में अब लाइन से रिलीज़ होने के लिये तैयार है…

अंजली का काम देख कर जहाँ ऑडिशन दिलाई थी वहाँ से उसे स्पेशल गेस्ट के लिये ऑफर भी आया था हालाकि उसने काम नहीं किया उसमें.. अंजली जब इंडस्ट्री में नई थी तो 3-4 फिल्मों में छोटी-छोटी भूमिका भी कर चुकी है.. लेकिन अब सिर्फ लीड एक्ट्रेस का ही काम कर रही है और लीड ही करने की सोच रही है… छत्तीसगढ़ से बाहर के भी ऑफर आते रहते हैं.. जैसे ही कोई अच्छी और पारिवारिक फ़िल्म का ऑफर हो तो जरूर करने की इच्छा रखती है…

अंजली सोशल वर्क और चीफ गेस्ट के रुप में भी आती जाती रहती है… अंजली का मानना है कि ये सब उनकी माँ और पापा का आशीर्वाद ,सपोर्ट और दर्शकों का प्यार है..जो इतना अच्छा काम कर रही है…उसका मानना है कि आपकी लगन और मेहनत जरूर एक दिन रंग लाती है.. जो हमारी किस्मत में होता है वो खुद हमें ढूंढ के हमारे पास आ ही जाता है.. फिर समय क्यों ना लगे थोडा सा..बस सही नियत से अपना कर्तव्य पूरा करे… ईश्वर हमेशा साथ रहते हैं


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles