सत्यदर्शन साहित्य…चन्द्रशेखर चकोर द्वारा लिखित कहानी संग्रह “परिया टोरउनी रेगहा” का विमोचन…

कमलेश यादव,रायपुर:-विगत दिनों चन्द्रशेखर चकोर द्वारा लिखित कहानी संग्रह “परिया टोरउनी रेगहा” के विमोचन राज्यसभा सांसद महोदया छाया वर्मा के माध्यम से किया गया।कहानी संग्रह में छत्तीसगढ़ से जुड़ी संस्कृति का चित्रण बहुत ही सरल शब्दों में किया गया है।इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के पहली फिल्म कहि देबे संदेश के निर्माता निर्देशक मनु नायक जी, वरिष्ठ साहित्यकार रामेश्वर शर्मा, पंचराम सोनी जी,अनिल भतपहरि जी,जयंत साहू जी,गोविंद धनकर जी, परमेश्वर कोसे, घनश्याम वर्मा जी, नारायण सिंग,जितेंद्र साहू जी,यतीश बंछोर एवम भेवसिंग दिवान जी उपस्थित थे।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles