
छत्तीसगढ़ के रंग में रंगा अमेरिका…नॉर्थ अमेरिका छत्तीसगढ़ एसोसिएशन(NACHA) के साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल…
कमलेश यादव,रायपुर:-छत्तीसगढ़ के रंग में रंगा हुआ है अमेरिका,हाल ही में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अमेरिका के यात्रा पर है,जहां मुख्यमंत्री जी 17 फरवरी को न्यूयॉर्क में अप्रवासी भारतीयों को सम्बोधित करेंगे।नॉर्थ अमेरिका छत्तीसगढ़ एसोसिएशन द्वारा विभिन्न कार्यक्रमो का आयोजन किया जा रहा है।छत्तीसगढ़ सम्भावनाओ से भरा प्रदेश है,NACHA से जुड़े हुए सदस्यों के अंतररष्ट्रीय अनुभव, छत्तीसगढ़ के बहुआयामी विकास में अहम भूमिका निभा सकते है।नाचा के प्रेसिडेंट गणेश कर जी शिक्षा,स्वास्थ्य,और विभिन्न रोजगारमुखी विकास कार्यक्रमो के प्रस्ताव की चर्चा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के समक्ष रखेंगे।निश्चित ही छत्तीसगढ़ का स्थान विश्वपटल पर विकसित राज्य के रूप में स्थापित होगा।
वर्ष २००० में छत्तीसगढ़ राज्य के गठन के बाद यह अपनी तरह का प्रथम कार्यक्रम है जिसमें छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री सात समुंदर पार अप्रवासी भारतीयों को संबोधित करेंगे !
निश्चित रूप से यह कार्यक्रम नाचा और छत्तीसगढ़ शासन के मध्य एक सुदृढ़ सहभागिता स्थापित करने में नीव का पत्थर साबित होगी तथा नाचा के माध्यम से छत्तीसगढ़ की कला, विरासत एवम् संस्कृति को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसारित व स्थापित करने की प्रेरक भी बनेगी !
उक्त कार्यक्रम में भूपेश बघेल जी छत्तीसगढ़ के अप्रवासी भारतीयों को संबोधित करेंगे तथा विकास के अपने मूल मंत्र ” गढ़बो नवा छत्तीसगढ़” को साकार करने में अप्रवासी भारतीयों की सहभागिता को उल्लेखित करेंगे !
इस कार्यक्रम के माध्यम से अप्रवासी भारतीयो को श्री बघेल जी के साथ अपने विचारो एवं छत्तीसगढ़ के विकास के लिए नवीन तकनीकी सम्मत नवाचारों को साझा करने का मौका मिलेगा !
नाचा के प्रेसिडेंट श्री गणेश कर जी का कहना है कि हम सभी एक लंबे समय से छत्तीसगढ़ शासन में छत्तीसगढ़ के अप्रवासी भारतीयों के लिए एक डिविजन बनाने के लिए प्रयासरत हैं ताकि गुजरात एवम् अन्य दक्षिण भारतीय प्रदेशों की तरह छत्तीसगढ़ शासन एवं अप्रवासी भारतीय समुदाय के बीच एक मजबूत रिश्ते की नीव रख सके ताकि सुदूर दूसरे देश में रहने वाले छत्तीसगढ़ के नागरिक भी अपने जन्मभूमि अपने छत्तीसगढ़ प्रदेश की उन्नति में भागीदार बन सकें!
श्री गणेश कर ने बताया कि छत्तीसगढ़ के अप्रवासी समुदाय के बीच इस कार्यक्रम को लेकर अत्यंत उत्साह है तथा पूरे अमेरिका में विभिन्न प्रांतों से लोग श्री बघेल जी एवम् श्री चरण दास महंत जी के स्वागत के लिए न्यू जर्सी / न्यूयॉर्क पहुंच रहे हैं
यह कार्यक्रम नाचा के मूल उद्देश्यों को अंतरराष्ट्रीय मंच पर स्थापित कर दुनिया के अन्य देशों तक छत्तीसगढ़ की संस्कृति को प्रसारित करने में अहम भूमिका निभाएगी !
अमेरिका के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री सैनफ्रांसिस्को, बोस्टन और न्यूयॉर्क में कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे. हार्वर्ड में आयोजित ‘इंडिया कॉन्फ्रेंस’ के विशेष चर्चा में भी हिस्सा लेंगे, जहां ‘लोकतांत्रिक भारत में जाति और राजनीति’ विषय पर व्याख्यान देंगे.
नॉर्थ अमेरिका छत्तीसगढ़ एसोसिएशन की न्यूयॉर्क/ न्यू जर्सी चैप्टर की प्रेसिडेंट श्री मती उमा जोशी , नाचा बोर्ड मेंबर श्री अशोक उपाध्याय जी और श्रीमति दीपाली सरॉगी ( संस्थापक ) के साथ नाचा के सभी सदस्य इस कार्यक्रम को यादगार बनाने के लिए प्रयासरत हैं, और अपनी भागीदारी निभा रहे हैं।
मुख्यमंत्री के स्वागत हेतु रूही उपाध्याय, पर्ल विल्सन, विभा श्री साहू, निर्मल कुमार, नितिन विश्वकर्मा, पल्लव शाह , आत्मा सिंह अमित झा, डाली शर्मा , अभिषेक तिवारी,मोनिका अगवानी और नाचा टीम के कई और सदस्य कार्यरत हैं !
छत्तीसगढ़ में रहने वाले करोड़ो लोगो के लिए यह यात्रा एक नए अवसर से कम नही है।पूरे अंतरराष्ट्रीय मंच पर नॉर्थ अमेरिका छत्तीसगढ़ एसोसिएशन,छत्तीसगढ़ को प्रतिनिधित्व कर रहा है।सत्यदर्शनलाइव को यह जानकारी संस्था के संस्थापक सदस्या श्रीमती दीपाली सरॉगी के माध्यम से प्राप्त हुआ है।
(यदि आपको इस लेख से प्रेरणा मिली है या आप अपने किसी अनुभव को हमारे साथ बांटना चाहते हों तो हमें satyadarshanlive@gmail.com लिखें,
या Facebook पर satyadarshanlive.com पर संपर्क करें | आप हमें किसी भी प्रेरणात्मक ख़बर और वीडियो 7587482923 व्हाट्सएप में भेज सकते हैं)