
सेना के जवानों को समर्पित रक्तदान शिविर 26 जनवरी को कालीबाड़ी रायपुर में…सामाजिक संस्था “तिरंगा वंदन मंच” का सराहनीय पहल…
कमलेश यादव,रायपुर:-रक्तदान को महादान का दर्जा दिया गया है,और यदि आपका खून देश की हिफाजत करने वाले जवानों के काम आए तो निश्चय ही इससे भारत माता के इन सच्चे सपूतों के साथ आपका खून का रिश्ता जुड़ जाता है।देशप्रेम के जज्बे को दिल मे लिए सामाजिक संस्था “तिरंगा वंदन मंच” के तत्वाधान में और रेड क्रॉस सोसायटी के सहयोग से कालीबाड़ी रायपुर में 26 जनवरी 2020 को राष्ट्र की सुरक्षा में घायल हुए वीर सपूतों की सहायता हेतु रक्तदान शिविर का आयोजन दोपहर 1से शाम 4 बजे तक किया जाएगा।
कहते है जननी और जन्मभूमि स्वर्ग से भी श्रेष्ठ है।आपको यदि अपने मिट्टी के कर्ज को अदा करने का मौका नही मिला है, तो इससे अच्छा सुनहरा अवसर हो ही नही सकता।आज हम अपने देश मे महफूज है, क्योकि सीमा में तैनात जवानों द्वारा,आंधी तूफान की परवाह किये बगैर हमारे रक्षा के लिए संकल्पित है। रक्तदान के महायज्ञ में ज्यादा से ज्यादा संख्या में सम्मिलित होकर, देश के वीर सैनिकों के प्रति फर्ज और जिम्मेदारियों को उठाते हुए एक अच्छा नागरिक होने का परिचय देवे।
तिरंगा वंदन मंच के डॉ. मुकेश शाह (संरक्षक), विजय भट्टाचार्य, अजय शर्मा, संजय नायक, अनिकेत वोहरा, सुरिंदर सिंग, शुभा मिश्रा, आकाश मनहरे अनिल केवलानी, राजेश शर्मा, सोनल शर्मा, जितेन्द्र सिंह, रचना सिंह, प्रितेश प्रजापति और गणमान्य नागरिकों का सराहनीय योगदान रहता है।पंजीयन हेतु सम्पर्क- 8358820000,9826167631,9826113703
(यदि आपको इस कहानी से प्रेरणा मिली है या आप अपने किसी अनुभव को हमारे साथ बांटना चाहते हों तो हमें satyadarshanlive@gmail.com लिखें,
या Facebook पर satyadarshanlive.com पर संपर्क करें | आप हमें किसी भी प्रेरणात्मक ख़बर का वीडियो भी भेज सकते हैं|)