
सत्यदर्शन विशेष…क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने दिव्यांग मड्डाराम को दिया नए साल का तोहफा…बदले में दिव्यांग मड्डाराम ने कहा थैंक यू सचिन सर…
कमलेश यादव,दंतेवाड़ा:-साल 2020 के शुरुआत में क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने एक वीडियो शेयर कर ट्वीट किया था, जिसमे दंतेवाड़ा जिले के वि०ख़० कटेकल्याण गांव बेंगलूर के कक्षा सातवी में अध्ययनरत छात्र दिव्यांग मड्डाराम क्रिकेट खेलते हुए नजर आ रहे थे।हाल ही में तेंदुलकर ने दिव्यांग मड्डाराम को क्रिकेट किट गिफ्ट कर एक प्रशंसा पत्र भेजा है जिसमे क्रिकेट खेलने के लिए उत्साहवर्धन किया गया है।
ये मात्र एक प्रशंसा पत्र नहीं है । ये जरिया है उन लोगों के साथ भेदभाव की भावना को जड़ से खत्म करने का जो शारीरिक रूप से अक्षम हैं । अस्ल में हमें और आपको समझने की कोशिश करनी होगी कि दिव्यांगता कोई अभिशाप नहीं है । हमे बिना भेदभाव के उनके जीवन में सहारा देने की अलख जगानी होगी जिससे वो भी शिक्षित होकर समाज की मुख्यधारा में शामिल होकर बेहतर काम कर सके।
हम जाने अनजाने में ही सही कई बार दिव्यांगों को प्रेरित करने की जगह हतोत्साहित कर देते है।दिव्यांग मड्डाराम ने जिस हौसले और जज्बे से क्रिकेट खेला है उसे पता ही नही होगा लाखों लोगो के लिए प्रेरणास्रोत बन चुके है।सत्यदर्शन चैनल भी छत्तीसगढ़ सरकार से अपील करता है कि दिव्यांग मड्डाराम की शिक्षा से लेकर परिवार की आर्थिक स्तिथि को सुदृढ करे।ताकि आने वाले समय मे छत्तीसगढ़ का नाम रोशन करते हुए प्रेरणा का एक नया अध्याय लिख सके।
(यदि आपको इस कहानी से प्रेरणा मिली है या आप अपने किसी अनुभव को हमारे साथ बांटना चाहते हों तो हमें satyadarshanlive@gmail.com लिखें,
या Facebook पर satyadarshanlive.com पर संपर्क करें | आप हमें किसी भी प्रेरणात्मक ख़बर का वीडियो भी भेज सकते हैं|)