देशी स्वाद का जायका लीजिए भाठागांव रायपुर में….फुरसत के वो पल जो आप अपनो के साथ बिताना चाहते है…

कमलेश यादव,रायपुर:-मानव सभ्यता जितनी पुरानी है लगभग उतना ही पुराना है- स्वाद का संसार।सभ्यता के विकास के साथ स्वाद की दुनिया बदलती चली गई।आपको लिए चलते है स्वाद की दुनिया मे रायपुर के इंटरनेशनल दुधाधारी टर्मिनल बस स्टैंड से मात्र आधा किलोमीटर की दूरी भाठागांव रायपुर में ही स्तिथ एक भव्य व शानदार ररेस्टोरेंट(देशी स्वाद) है ,जहाँ देशी स्वाद का लुत्फ जरूर उठा सकते है।

बात अगर देशी स्वाद का हो,तो घर से दूर घर जैसा एक बार आप इन स्वादिष्ट पकवानों का लुफ्त जरूर उठाना चाहेंगे।बस देर किस बात की जब रायपुर जाना हुआ एक बार यहा जाकर जरूर देखें।शानदार 200 लोगो की गेदरिंग पार्टी,जैसे जन्मदिन,नामकरण व अन्य पार्टियां करने एक फुल कंप्लीट ररेस्टोरेंट साथ ही एक dj हॉल डिस्को लाइट माइक की सुविधा सहित बैठने की उत्तम व्यवस्था फैमली केबिन कपल्स केबिन सहित।

अधिक जानकारी के लिए देशी स्वाद रेस्टोरेंट के हेल्पलाइन नम्बर 8305832100 में सम्पर्क किया जा सकता है।छत्तीसगढ़ एक ऐसा प्रदेश हैं जहां प्रचूर मात्रा में खाद्य पदार्थो का उत्पादन होता हैं। ऐसे में छत्तीसगढ़ के भोजन भी देशभर में प्रसिद्ध हैं। छत्तीसगढ़ के कुछ प्रसिद्ध पकवान जो पूरे देशभर में अपनी छाप छोड़ चुके हैं।

(यदि आपको इस कहानी से प्रेरणा मिली है या आप अपने किसी अनुभव को हमारे साथ बांटना चाहते हों तो हमें satyadarshanlive@gmail.com लिखें,
या Facebook पर satyadarshanlive.com पर संपर्क करें | आप हमें किसी भी प्रेरणात्मक ख़बर का वीडियो भी भेज सकते हैं|)


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles