
मिशन मदद…फरिश्ता बनकर सामने आया CRPF जवान…रक्तदान देकर बचाया मासूम की जिंदगी…
बचपन से हमे दान का महत्व समझाया गया है,जरूरतमंदों को दान देना सहयोग करना हमारी संस्कृति में शामिल है।दान तब महत्वपूर्ण हो जाता है जब किसी की जिंदगी को बचाया जाए।ऐसा ही एक दान है रक्तदान जिसका कोई विकल्प नही है।CRPF के जवान ने सही समय पर नवजात शिशु को रक्तदान देकर एक मिसाल पेश की है।
कश्मीर में एक ऐसा मामला सामने आया है जो आपके दिल को छू जाएगा. दरअसल, श्रीनगर के रहने वाले परवेज अहमद को उसके नवजात बच्चे के लिए खून की जरूरत थी. परवेज अहमद काफी परेशान थे क्योंकि उन्होंने कई लोगों से मदद मांगी लेकिन बच्चे का ब्लड ग्रुप ओ नेगेटिव (O-ve) होने की वजह से किसी का ब्लड मैच नहीं कर रहा था.
तभी उन्होंने ‘CRPF मददगार’ से हेल्प मांगी और बच्चे को ब्लड डोनेट करने की बात कही. जैसे ही यह बात 79 बटालियन के इंस्पेक्टर ज्ञान चंद को पता चली तो उन्होंने मदद के लिए हाथ बढ़ाया. ज्ञान चंद बगैर किसी देरी के तुरंत जीबी पंत अस्पताल पहुंचे और उन्होंने नवजात बच्चे के लिए ब्लड डोनेट किया.
CRPF मददगार’ लोगों की सेवा करने का एक ग्रुप है. इसमें CRPF के जवान वालंटियर होते है. ‘CRPF मददगार’ के वालंटियर ड्यूटी के अलावा शिक्षा जागरुकता, ब्लड डोनेशन कैंप जैसे कई सामाजिक मुद्दों पर काम करते हैं.
(यदि आपको इस कहानी से प्रेरणा मिली है या आप अपने किसी अनुभव को हमारे साथ बांटना चाहते हो तो हमें satyadarshanlive@gmail.com लिखे,
या Facebook पर satyadarshanlive.com पर संपर्क करे। आप हमें किसी भी प्रेरणात्मक ख़बर का वीडियो भी भेज सकते है)