
अखिल भारतीय कवि सम्मेलन एवं मुशायरा… संस्कारधानी में दृष्टिबाधित कवियों से सजेगी महफिल की शाम
कमलेश यादव….सर लुई ब्रेल दिवस के उपलक्ष्य में आगामी 3 जनवरी को संध्या 8 बजे एक विशेष कवि सम्मेलन एवं मुशायरा का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम गोविंदराम निर्मलकर आडोरियम, गौरव पथ, राजनांदगांव में आयोजित होगा।
कार्यक्रम संयोजक महमूद खान जी और धन्नूलाल देवांगन जी ने बताया कि यह कार्यक्रम दृष्टिबाधित कवियों और सामान्य कवियों की सामूहिक प्रस्तुति का अद्भुत संगम होगा। कार्यक्रम में अंतर्राष्ट्रीय शायरा डॉ. आरफा शबनम (आगरा, उत्तर प्रदेश), अकबर ताज (खंडवा, मध्य प्रदेश), शिवशंकर अन्नरंग (पटना, बिहार), नितेश जैन (सरगम आर्केस्ट्रा कलाकार), और राजेश जी (तरन्नुम के जादूगर) विशेष रूप से अपनी प्रस्तुतियों से उपस्थित श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करेंगे।
साथ ही, नार्मल कवियों में सरिता सरोज (नागपुर), अंजू सिंग (एटा), आशिकी शबनम (रीवा), मोहम्मद इरफान, और उस्ताज शायर भी अपनी काव्य रचनाओं से श्रोताओं का मन मोह लेंगे।यह कार्यक्रम संस्कार श्रद्धांजलि के तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है, जो दृष्टिबाधित कवियों की प्रतिभा को मंच प्रदान कर समाज में जागरूकता और सम्मान का संदेश देगा। सभी साहित्य प्रेमियों से अनुरोध है कि इस ऐतिहासिक साहित्यिक संध्या में शामिल होकर इसे सफल बनाएं।