देशभर में रामनवमी का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है

देशभर में रामनवमी का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है. मंदिरों में भक्त पूरी तरह भक्ति में लीन नजर आ रहे हैं. अयोध्या में रामनवमी के अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु राम मंदिर में रामलला के दर्शन करने के लिए पहुंचे हैं. वहीं श्रद्धालुओं ने सरयू नदी में पावन स्नान भी किया.

दिल्ली में भी चैत्र नवरात्रि के नौवें दिन झंडेवालान मंदिर में सुबह की आरती की गई. चैत्र नवरात्रि के नौवें दिन छतरपुर मां कात्यायनी देवी मंदिर में सुबह की आरती हुई. बता दें कि इससे पहले राम नवमी की पूर्व संध्या पर अयोध्या में लेजर और लाइट शो का आयोजन किया गया था. रामलला की प्रतिमा बनाने वाले मूर्तिकार अरुण योगीराज अपने परिवार के साथ अयोध्या पहुंचे हैं. छत्तीसगढ़ में भी जगह जगह विभिन्न कार्यक्रम रखे गए हैं। चारों तरफ हर्षोल्लास का माहौल हैं।

भगवान राम के जन्मोत्सव को रामनवमी के रूप में मनाया जाता है. आज के दिन श्रद्धालु अपने घर में हनुमान जी की धर्म ध्वजा और पताका फहराते हैं. राम जी के साथ-साथ उनके भक्त बजरंगबली की भी पूजा-अर्चना करते हैं. मान्यता है कि रामनवमी के दिन हनुमानजी की पूजा करने से भक्तों के सभी संकट दूर हो जाते हैं. अयोध्या में आज माना जा रहा है कि तड़के सुबह साढे तीन बजे से रात्रि में 12 बजने तक करीब 30 लाख लोग प्रभु श्रीराम का दर्शन करेंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को रामनवमी की शुभकामनाएं दी है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा- ‘देशभर के मेरे परिवारजनों को भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव रामनवमी की अनंत शुभकामनाएं! इस पावन अवसर पर मेरा मन भावविभोर और कृतार्थ है। ये श्रीराम की परम कृपा है कि इसी वर्ष अपने कोटि-कोटि देशवासियों के साथ मैं अयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा का साक्षी बना। अवधपुरी के उस क्षण की स्मृतियां अब भी उसी ऊर्जा से मेरे मन में स्पंदित होती हैं। यह पहली रामनवमी है, जब अयोध्या के भव्य और दिव्य राम मंदिर में हमारे राम लला विराजमान हो चुके हैं। रामनवमी के इस उत्सव में आज अयोध्या एक अप्रतिम आनंद में है। 5 शताब्दियों की प्रतीक्षा के बाद आज हमें ये रामनवमी अयोध्या में इस तरह मनाने का सौभाग्य मिला है। यह देशवासियों की इतने वर्षों की कठिन तपस्या, त्याग और बलिदान का सुफल है


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles