शिक्षागढ़ की टीम ने बनाया सफाई की हैट्रिक…

महादेव घाट को स्वच्छ रखने के उद्देश्य से इस टीम ने लगातार तीसरे रविवार को घाट की सफाई की। अभियान में शामिल युवाओं का मानना है कि महादेव घाट एक धार्मिक स्थल होने के साथ पर्यटन स्थल भी है और यहाँ पर दूर-दूर से रोज़ाना सैकड़ों पर्यटक घूमने आते हैं तो क्यों न इस जगह को साफ-सुथरा रखा जाए।

आसपास के लोग यहाँ पर प्लास्टिक चीजों को नदी में विसर्जित कर देते हैं जो कि पानी को प्रदूषित करता ही है और साथ में नदी के जीवों को हानि पहुंचाते हैं।

शिक्षागढ़ की टीम ने लोगों से अपील की है कि यहाँ यहाँ पर कचरा न डाले और न ही प्लास्टिक चीजों को नदी में विसर्जित करें। फूलों को नदी में न बहाए। क्योंकि यह नदी हमारी धरोहर है और जीवनदायिनी भी।

युवाओं की टीम है ये शिक्षागढ़।
तेज साहू, दीपक पटेल, अतुल प्रधान, अनुराग पटेल, अजय साहू, नितेश निषाद, योगमय प्रधान, आयुषी शर्मा और साथी रहें।

भिलाई के चंद्राकर कोचिंग सेंटर से घूमने आए बच्चों को भी शिक्षागढ़ की टीम ने अपने आसपास की दुनिया को स्वच्छ रखने की अपील की।

(यदि आपको इस कहानी से प्रेरणा मिली है या आप अपने किसी अनुभव को हमारे साथ बांटना चाहते हो तो हमें satyadarshanlive@gmail.com लिखे,
या Facebook पर satyadarshanlive.com पर संपर्क करे। आप हमें किसी भी प्रेरणात्मक ख़बर का वीडियो भी भेज सकते हैं।)


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles