
काव्य मंच…समूचा परिवार उजड़ जाता है…इन लोगों की लापरवाही से…चम्पेश्वर गोस्वामी
समूचा परिवार उजड़ जाता है
इन लोगों की लापरवाही से
किसी का सहारा छीन जाता है
इन लोगों की लापरवाही से
क्यों ना हो कड़ा कानून
इन लापरवाहों के लिए
जरूरी है कड़ा कानून
इन लापरवाहों के लिए
भेड़ बकरी कुत्तों के संग
मनुष्य भी कुचले जाते हैं
हद है लापरवाही की
इन लोगों की गाड़ी के तले
तो क्यों ना हो लागू कड़ा कानून
इन लापरवाहों के लिए…
चम्पेश्वर गोस्वामी