
भारत पेट्रोलियम कंपनी संचालित कोको पंप बी पी मनकी राजनांदगाँव लाया है “घर समारोह”…ईंधन बचत ,ईंधन की शुद्धता व सही माप की जानकारी,स्वास्थ्य परीक्षण, खेल एवं मनोरंजन…
राजनांदगाँव:-भारत के अर्थव्यवस्था का मुख्य आधार स्तम्भ परिवहन है।हजारों लाखों गाड़ियों का आवाजाही प्रतिदिन होने से व्यापारिक,आर्थिक, क्षेत्रो में भी वृद्धि होती है।मिलो सफर में वाहन मालिको और ड्राइवर भाईयो का एक ही साथी होता है वो है पेट्रोल पंप।भारत पेट्रोलियम के कंपनी संचालित कोको पंप बी पी मनकी राजनांदगाँव लाया है खुशियों का समारोह अपनो के साथ ” घर समारोह”जिसमें ईंधन बचत की जानकारी,ईंधन की शुद्धता व सही माप की जानकारी,स्वास्थ्य परीक्षण, खेल एवम् मनोरंजन के लिए 24.12.2019 से 07.01.2020 तक हर रोज कार्यक्रम कोको पंप बी पी मनकी में होगा ।और साथ में लकी ड्रा जिसमें ईनाम जितने का खास मौका है।जिसमे सभी ड्राइवर भाइयों से उपस्तिथि का अपील किया गया है।
(नोट:-ड्राइवर भाइयों से निवेदन है कि वे अपनी भाषा मे इसे ट्रांसलेट कर लेवे,ऊपर ऑप्शन दिया हुआ है)