सुदृढ़ पंचायत…तरक्की की राह पर आगे बढ़ रहे है देश के गांव…यह ग्राम पंचायत आत्मनिर्भर भारत की संकल्पना को मजबूत कर रही है

818

कमलेश यादव:-कोसो दूर तक लहलहाते हरे भरे खेत,जहा मिट्टी की सौंधी सौंधी खुशबू अपनी ओर ऐसी ही खीच लेती है।सादगी और प्राकृतिक शोभा बिखेरते गांवो की एक अलग ही पहचान है तभी तो राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने कहा था असली भारत देखना है तो गांवो में जाए क्योंकि असली भारत गांव में बसता है।आज हम ऐसे ग्राम पंचायत के सफर पर लेकर जाएंगे जो आत्मनिर्भर भारत की संकल्पना को मजबूत कर रही है।छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के डोंगरगांव विकासखण्ड में बसा ग्राम पँचायत चिचदो में बीते दिनों कोरोना संकट के बावजूद सकारात्मक बदलाव जारी रहा है।महिला सशक्तिकरण की मिसाल यहां की सरपंच महोदया श्रीमती लीना चैनु साहू की दूरदर्शिता सोच के बदौलत विकास की नई इबारत लिखी जा रही है।उनका मानना है कि देश के विकास का रास्ता गांवो की गलियों से होकर गुजरता है।

ग्राम पंचायत चिचदो में मूलभूत सुविधाओं को प्राथमिकता के आधार पर लोगो तक पहुचाया जा रहा है।इस बात की पड़ताल के लिए हमारे संवाददाता ने वहां जाकर जमीनी हकीकत से रूबरू हुए।कैसे बेहतर तरीके से योजनाओं का क्रियान्वयन सुचारू रूप से धरातल में हो रहा है।हरेक घरों में पानी की व्यवस्था गांव की समृद्धि को दर्शाता है।नवीन पँचायत भवन की खूबसूरती काबिलेतारीफ है।पूरे गांव में लाइट की शानदार व्यवस्था की गई है।बीते कुछ सालों में यहां विकास नगण्य रूप में था।लेकिन वर्तमान में रचनात्मक सोच के साथ सरपंच और गांव वाले मिलकर पंचायती राज व्यवस्था को सशक्त बना रहे है।यकीनन यह देखकर हमे भी नई ऊर्जा मिली है।यहां सभी मिलकर एक दूसरे का आशा,आकांक्षाओ,अपेक्षाओं को पूरा करने में एकता का परिचय दे रहे है।

सूखा नाला बैराज
ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से यहां स्थित सूखा नाला बैराज में पर्यटन के सम्भावनाओं को तलाशा जा रहा है चूंकि आसपास के गांव वालों के लिए यह बैराज वरदान से कम नही है।कृषि के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित हुआ है।सिंचाई की सुविधा होने के वजह से किसान समृद्ध हो रहे है।ग्रामीण अर्थव्यवस्था ही एक बार फिर देश को नई दिशा और दशा प्रदान करने के लिए आगे बढ़ चुकी है।गांवों ने उनको भी सहारा और रोजगार दिया जो शहरों से निराश होकर घर लौटे थे।ग्रामीण भारत ने हमें दिखा दिया कि किसी भी संकट से निपटने के लिए आत्मनिर्भरता हमें कैसे तैयार करती है।गांवों ने एक बार फिर सिखाया कि जीने और आगे बढ़ने का सही तरीका क्या है।खुद पर भरोसा करो और आत्मनिर्भर बनो ।

(क्या आपके पास भी है प्रेरणादायक अनुभव जो बन गया जीवन मे परिवर्तन की कहानी हमे लिख भेजिये satyadarshanlive@gmail.com पर
या Facebook पर satyadarshanlive.com पर संपर्क करें | आप हमें किसी भी प्रेरणात्मक ख़बर और  वीडियो 7587482923 व्हाट्सएप में भेज सकते हैं)

Live Cricket Live Share Market

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here