छत्तीसगढ़ी गाने में घुली गोवा की मिठास

407

रायपुर – छत्तीसगढ़ी गीत संगीत की मिठास दिनों दिन बढ़ती जा रही है प्रदेश ने पहली बार किसी गाने की शूटिंग खास तौर पर गोवा में की गयी है क्रिएटिव विज़न हर बार कुछ नया करने की कोशिश करता है इसी के तहत ही अपने नए गीत गुरतुर बोली का फिल्मांकन गोवा की हसीन वादियों में किया गया है यह एल्बम क्रिएटिव विज़न के यूट्यूब चैनल में ५ फरवरी को सुबह ७ बजे रिलीस होने जा रहा है क्रिएटिव विज़न के प्रोपाइटर दिग्विजय वर्मा ने बताया की सामान्यतः किसी छत्तीसगढ़ी गाने की शूटिंग एक से दो दिन में की जाती है लेकिन इसमें पुरे चार दिन लगे है उनका कहना है की अब छत्तीसगढ़ी गीतों का स्टार लगातार बढ़ते जा रहा है ऐसे में एक से बढ़कर एक गीते बाजार में आने लगा है। इससे दर्शको की संख्या भी काफी बढ़ी है

गुरतुर बोली के निर्माता निर्देशक दिग्विजय वर्मा ने बताया कि गीत के रचनाकर सलाम ईरानी है पार्श्वगायक विवेक शर्मा व कंचन जोशी ने अपनी आवाज की जादू बिखेरी है और संगीत परवेज ने दिया है एल्बम के मुख्य किरदार में खैरागढ़ संगीत विश्वविद्यालय के गोल्डमेडलिस्ट प्रताप जंघेल और बिलासपुर की काजल कौशिक है कोरियोग्राफर कमलेश सोना संपादन बंटी गणवीर डांस डायरेक्टर सतीश साहू सहायक कमरा में गौरव साहू व डिमान सेन यशवंत पटेल जसवंत वर्मा होमेश साहू ने अल्बम मे निर्माण में सहयोगी है

Live Cricket Live Share Market

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here