सराहनीय पहल….बूढ़ा तालाब को स्वस्थ करने में लग गई ग्रीन आर्मी की टीम…

604

रायपुर:-जीवन के लिए पंचतत्वों को आधार माना गया है, उसमें से एक तत्व पानी भी है।पानी का महत्व इस बात से भी समझा जा सकता है, कि दुनिया का बड़ी-बड़ी सभ्यताए तालाबो,नदियों के किनारे विकसित हुई लेकिन आज विकास की अंधी दौड़ में प्राकृतिक संसाधनों का कोई मोल नही रह गया है।ग्रीन आर्मी टीम रायपुर द्वारा तालाबो का उचित प्रबन्धन,साफ-सफाई और जल संरक्षण के उपाय किए जा रहे है।

🌳 जय ग्रीन आर्मी🌳
💧तलाब संरक्षण अभियान💧

*”हमर सरोवर-हमर धरोहर”*
के तहत ग्रीन Army संस्था ने पिछले रविवार से बूढ़ा तालाब की गहरीकरण का बीड़ा उठाया है और लगातार प्रत्येक दिन गहरीकरण का कार्य किया जा रहा है 💧

       
  “मोर रायपुर मोर जिम्मेदारी ”
इस बात पर अमल करते हुए ग्रीन Army संस्था ने रायपुर शहर के सबसे प्राचीन तलाब बूढ़ा तालाब जो कि रायपुर की एक धरोहर है जिस की वर्तमान दशा अत्यंत ही दयनीय है जिसका जल जीवन का नहीं वरन बीमारी का संदेश दे रहा है इस तालाब को साफ एवं गहरा  करने की जिम्मेदारी ग्रीन आर्मी  संस्था ने ली है आप सब रायपुरयन से हमारा सनम्र निवेदन है कि आप सभी इस अभियान को समर्थन देवे और तालाब सफाई एवं गहरीकरण  के कार्य में अपने आप को शामिल करें जब तक यह कार्य एक जन आंदोलन नहीं लेगा तब तक विधिवत रूप से पूरा नहीं हो सकता 🙏
*हम जानते हैं ये एक दिन में नही होगा, लेकिन ये एक दिन जरूर होगा।* 🙏🏻

आप सब के समर्थन आप सब के सहयोग की आकांक्षा में ।
हर रविवार 8 बजे से 9 बजे तक 🙏🏻

(यदि आपको इस कहानी से प्रेरणा मिली है या आप अपने किसी अनुभव को हमारे साथ बांटना चाहते हो तो हमें satyadarshanlive@gmail.com लिखे,
या Facebook पर satyadarshanlive.com पर संपर्क करे। आप हमें किसी भी प्रेरणात्मक ख़बर का वीडियो भी भेज सकते हैं।)

Live Cricket Live Share Market